पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय बसंतपुर सैंथली मुरादनगर में रीडिंग कैंपेन का आयोजन किया गया
मुरादनगर रीता प्रसाद
उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा इस वर्ष से परिषदीय बेसिक विद्यालय में नवाचार के अंतर्गत 21मई से 10जून तक ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें बच्चों के शारीरिक ,बौद्धिक ,मानसिक विकास हेतु प्रतिदिन विभिन्न रचनात्मक व क्रियात्मक गतिविधियां कराई जा रही हैं। इसी क्रम में शनिवार दिनांक 31 मई 2025 को पी एम श्री कंपोजिट विद्यालय बसंतपुर सैंथली ,मुरादनगर( गाजियाबाद) में संचालित किए जा रहे समर कैंप के अंतर्गत रीडिंग कैंपेन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री ओ पी यादव जी रहे। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों को योग कराने के साथ हुई जिसमें बच्चों को विभिन्न प्रकार के योग कराए गए। आज के विशेष कार्यक्रम रीडिंग कैंपेन के अंतर्गत बच्चों को पठन-पाठन के अंतर्गत कहानी ,कविता तथा कुछ प्रेरणादायक जीवनियों का पाठन कराया गया। साथ ही बच्चों को कला व क्राफ्ट एवं खेल से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताएं भी करवाई गई इसके अलावा बच्चों को विज्ञान आधारित लघु फिल्में भी दिखाई गई। श्री ओ पी यादव जी ने भी बच्चों से वार्तालाप करते हुए उन्हें पूर्ण उत्साह के साथ ग्रीष्मकालीन शिविर में प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित किया।

