थाना प्रभारी मुरादनगर शैलेंद्र सिंह तोमर ने मुस्लिम समाज के लोगों से अपील कि -- *कुर्बानी के अवशेषों को इधर-उधर न फेंकें*।
त्योहारों को शातिपूर्ण ढंग से मनाएंः मनोज शर्मा वरिष्ठ भाजपा नेता
मुरादनगर रीता प्रसाद
गाजियाबाद कमिश्नरेट के निर्देश पर ईदुल अजहा के त्योहार को लेकर मुरादनगर थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह तोमर ने मुस्लिम समाज के लोगों से अपील कि कुर्बानी के अवशेषों को इधर-उधर न फेंकें। सभी साथ मिलकर त्यौहारो को शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं और पूर्व की भांति भाईचारे की मिसाल दे। सपा के वरिष्ठ नेता फारूक चौधरी के वक्तव्य को सुनकर थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह तोमर ने कहा ईदुल अजहा के पर्व पर कुर्बानी वाले दिन पानी व बिजली की व्यवस्था पूरे दिन दुरुस्त रहेगी जिसके लिए नगर पालिका और बिजली विभाग को पहले ही पत्र देकर सूचना दे दी गई है उन्होंने मुस्लिम समाज से अपील की है कि कुर्बानी करने के बाद जानवर के अवशेषों को इधर-उधन न फेंके। क्योंकि आवारा जानवर इन अवशेषों को लेकर सड़क पर घूमते हैं। नगर और क्षेत्र के लोगों से आपसी सौहार्द के साथ ईदुल अजहा का त्योहार शांति पूर्वक मनाने के साथ साथ सरकार की गाइडलाइन का पालन नियमों का भी ख्याल रखने की अपील की। इस मौके पर थानाध्यक्ष ने कहा कि नगर पालिका की ओर से नगर में साफ सफाई व्यवस्था, पानी पर विशेष ध्यान देने के साथ आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ ईदुल अजहा का त्योहार मनाने को कहा। असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए। शांति समिति के सभी सदस्य सक्रिय रहें। किसी को कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। इस मौके पर समाजसेवी भूरे चौधरी, सपा के वरिष्ठ नेता फारुख चौधरी, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष शहजाद चौधरी आदि ने कहा की ईद उल अजहा का त्योहार बहुत ही प्रेम और सद्भाव के साथ मनाया जाता है। क्षेत्र में एक दूसरे का त्योहार मिलजुलकर हमेशा से शांतिपूर्वक मनाया जाता है और गंगा जमुना की तहजीब कायम है और हमेशा कायम रहेगी। उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री पंकज गर्ग, भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज शर्मा, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष राहुल गोयल आदि ने सभी तरह का सहयोग देने की अपील किया।
शांति समिति मीटिंग में शहर के गणमान्य लोग काफी संख्या में उपस्थित रहे और सभी ने शांति व्यवस्था बनाए रखने में अपना सहयोग देने की बात की।



