उत्तराखंड जनपद पिथौरागढ़ मुरादनगर की शान प्रदेश प्रभारी राजेश कुमार सिंघल
पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी गोविन्द बल्लभ जोशी एवं क्षेत्राधिकारी के.एस. रावत के पर्यवेक्षण में जनपद पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा लगातार जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है ।
इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जौलजीबी नीरज चौधरी के नेतृत्व में अपर उप निरीक्षक अशोक चौधरी, हेड कांस्टेबल अनिल चौधरी एवं हेड कांस्टेबल चंद्रशेखर जोशी द्वारा राजी जनजाति के गाँव किमखोला पहुँचकर राजी जनजाति समुदाय के लोगों के बीच जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया कार्यक्रम के दौरान पुलिस टीम ने ग्रामीणों को सौहार्दपूर्ण माहौल में जागरूक करते हुए उत्तराखंड पुलिस के विभिन्न पोर्टल्स, साइबर अपराध से बचाव, नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान, भूदेव ऐप (भूकंप पूर्व चेतावनी प्रणाली) तथा सड़क सुरक्षा से संबंधित विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की टीम ने उपस्थित ग्रामीणों को नशे से दूर रहने, साइबर ठगी से सतर्क रहने, यातायात नियमों का पालन करने और आपदा की स्थिति में भूदेव ऐप के उपयोग के बारे में बताया। साथ ही, उन्होंने किसी भी आपात स्थिति में तुरंत 112 नंबर पर संपर्क करने की जानकारी दी कार्यक्रम का उद्देश्य सीमांत क्षेत्र के राजी जनजाति समुदाय में सुरक्षा, कानून के प्रति जागरूकता एवं पुलिस के प्रति विश्वास को बढ़ाना रहा।

