उत्तराखंड जनपद पौड़ी गढ़वाल मुरादनगर की शान प्रदेश प्रभारी राजेश कुमार सिंघल
स्कूली बच्चों व पेंशन धारकों को नशा मुक्त जीवन का संदेश देने के साथ साइबर सुरक्षा के प्रति किया जागरूक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार के दिशा-निर्देशन में पौड़ी पुलिस द्वारा जनसंपर्क और जागरूकता के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं
इसी क्रम में थाना यमकेश्वर पुलिस द्वारा स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय ठागर में स्कूली बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया तथा उन्हें तम्बाकू, गुटखा, सिगरेट आदि से दूर रहने हेतु प्रेरित किया गया। इसके पश्चात पुलिस टीम ने कांडी बाजार में दुकानदारों को निर्देश दिए कि वे विद्यालयी बच्चों या नाबालिगों को किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ न बेचें अन्यथा ऐसे दुकानदारों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही किए जाने की सख्त हिदायत दी गई इसी क्रम में कोतवाली पौड़ी पुलिस द्वारा मुख्य कोषागार कार्यालय पौड़ी में एकत्रित हुए पेंशन धारकों को साइबर अपराधों, ट्रैफिक नियमों, नशा मुक्ति व सुरक्षा हेल्पलाइन नंबरों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। उन्हें साइबर जागरूकता के संबंध में बताते हुए अज्ञात कॉल, लिंक या संदेशों पर बैंक संबंधी जानकारी साझा न करने और किसी भी धोखाधड़ी की स्थिति में हेल्पलाइन 1930 या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत करने हेतु बताया गया। सभी लोगों को जागरूकता पम्पलेट वितरित किए गए एवं हेल्पलाइन नंबर 1930, 112, 1090 की जानकारी भी दी गई।




