जनपद बिजनौर अफजालगढ़ मुरादनगर की शान जिला प्रभारी राजेश सिंघल
अफजलगढ़। राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर स्थित गांव उधोवाला के पास बाइक और साइकिल की भिड़ंत में एक साइकिल सवार अधेड़ व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो जाने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मंगलवार को थाना क्षेत्र के गांव कासमपुरगढ़ी निवासी नबील अहमद पुत्र नवाब अपनी पत्नी सना व पुत्री इनाया के साथ अपनी बाइक से अफजलगढ़ की ओर किसी काम से जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक गांव उधोवाला के समीप पहुंची तो सामने से जा रहे साइकिल सवार गांव उधोवाला निवासी अधेड़ व्यक्ति कय्यूम पुत्र पीरबख्श की साईकिल से भिड़ंत हो गई। भिड़ंत में साईकिल सवार अधेड़ व्यक्ति कय्यूम सड़क पर टक्कर लगते ही नीचे गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। जबकि बाइक सवार नबील अहमद व उनकी पत्नी सना व पुत्री इनाया भी चोटिल हो गए। राहगीरों की मदद से घायलों को पीएचसी कासमपुरगढ़ी में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल कय्यूम अहमद को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान कय्यूम अहमद की मौत हो जाने पर परिजनों में कोहराम मच गया। उधर कोतवाल पंकज तोमर का कहना है कि तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।

