जनपद बिजनौर मुरादनगर की शान जिला प्रभारी राजेश सिंघल , मंडल प्रभारी विकास अग्रवाल
जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जिला बिजनौर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के प्रयास को और अधिक गति प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा इसी क्रम में कण्व आश्रम, विदुर कुटी, गंगा बैराज, पीली डेम सहित एतिहासिक, धार्मिक एवं पौराणिक स्थलों को विकसित किए जाने का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि विदुर कुटी को आमजन के लिए हितकारी बनाने के लिए वहां स्थित आयुर्वेदिक एवं प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति पर आधारित चिकित्सालय, योगाश्रम, वृद्वाश्रम, पुस्ताकालय और अधिक उपयोगी बनाया जाएगा।
जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला बिजनौर में पर्यटन के लिए परियोजनाओं/सम्भावनाओं की समीक्षा कर रहे थे।
जिलाधिकारी ने विदुर कुटी स्थल पर हुए कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी को निर्देश दिए कि मुख्य मार्ग से विदुर कुटी मार्ग तक डबललेन सड़क निर्माण की कार्ययोजना बनाएं। उन्होंने उप जिलाधिकारी सदर को निर्देश दिए कि विदुर कुटी क्षेत्र में हुए वृक्षारोपण क्षेत्र की फेंसिंग कराएं एवं विदुरकुटी क्षेत्र का चिन्हिकरण करें।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सर्वे के दौरान गंगा नदी चैनल परियोजना के मुख्य स्थानों एवं बायोडायवर्सिटी पार्क के लिए विशेष रूप से ध्यान रखें।
कण्व ऋषि आश्रम की समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया कि मुख्य मार्ग से कण्व आश्रम तक शासन द्वारा स्वीकृत मार्ग के चौड़ीकरण कार्य को तेजी के साथ पूरा करें तथा पर्यटकों के आकर्षण के लिए म्यूजियम तथा कण्व ऋषि जी की मूर्ति स्थापना के लिए भी कार्य करें।
उन्होंने पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिए की आर्कियोलॉजिकल विभाग द्वारा परियोजनाओं के सर्वे अथवा परियोजना की डिजाइन के लिए जिन आर्किटेक्चर को नामित किया जाए जा चुका है, उनसे संपर्क करें तथा मुख्य विकास अधिकारी से उनकी वार्ता की भी कराएं।
जिलाधिकारी श्री अग्रवाल में डीएफओ को निर्देशित किया कि वन विभाग की जिन भूमि पर अवैध कब्जे हैं उनके चिन्हांकन कर समस्त भूमि को कब्जा मुक्त करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अमानगढ़ टाइगर रेंज से पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए आकर्षक वेबसाइट का निर्माण कराएं तथा वन विभाग की विवाद भूमि एवं न्यायालय में विचार अधीन प्रकरणों की सूची उपलब्ध कराएं।
उन्होंने पर्यटन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि बिजनौर में पर्यटन से संबंधित मोटिवेशनल एक्टिविटीज प्रारंभ करें और उक्त संबंध में एक कांफ्रेंस का आयोजन भी करना सुनिश्चित करें।
पीली डेम पर्यटन स्थल की समीक्षा के दौरान उन्होंने बोटिंग एवं जल क्रीड़ा से संबंधित गतिविधियों को जंगली जानवरों की दृष्टिगत सुरक्षात्मक रूप से संपन्न करने के निर्देश दिए। इसी के साथ जिले में वेटलैंड्स का चिन्हहींकारण कर उन्हें विकसित करने के लिए भी निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, अपर जिला अधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञानेश्वर तिवारी, डीएफओ अरुण कुमार सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

