पुलिस क्षेत्राधिकारी धामपुर शुभ सूचित द्वारा थाना स्योहारा प्रांगण में आगामी त्योहारों गणेश चतुर्थी एवं वारावफात के दृष्टिगत पीस कमेटी के सदस्यों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई।
बिजनौर स्योहारा राजनगर की शान जिला संवाददाता सर्वेंद्र रस्तोगी
जनपद बिजनौर के पुलिस क्षेत्राधिकार धामपुर शुभ सूचित द्वारा थाना स्योहारा प्रांगण में आगामी त्यौहारों गणेश चतुर्थी एवं वारावफात के दृष्टिगत पीस कमेटी के सदस्यों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई।
रविवार शाम थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकार धामपुर शुभ सूची ने कहा किसी भी असामाजिक तत्वों एवं दंगाइयों को किसी भी सूरत में बख्सा नहीं जाएगा,आगामी पर्व गणेश चतुर्थी एवं वारावफात का त्योहार शांति पूर्ण तरीके से मानने की अपील की गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा गणेश चतुर्थी के जुलूस को निर्धारित रूट से ही निकला जाए। नागरिकों से त्योहार के दिन असामाजिक तत्वों द्वारा अफवाह फैलाने एवं असामाजिक गतिविधियों पर सामंजस्य स्थापित करने की विशेष अपील की गई। थाना प्रभारी स्योहारा श्रीमान हम्बीर सिंह ने सभी नागरिकों से गणेश चतुर्थी एवं वारावफात पर्व को आपसी सौहार्द व शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने की अपील की । इस दौरान एसएसआई बब्लू सिंह , कस्बा इंचार्ज भारत सिंह सहित पीस कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।


