जनपद बिजनौर मुरादनगर की शान जिला प्रभारी राजेश सिंघल, मंडल प्रभारी विकास अग्रवाल
जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित आईसीडीएस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि आगामी बैठक में पूरी तैयारी और सूचनाओं के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उन्होंने सचेत करते हुए कहा कि जो अधिकारी उनके द्वारा संबंधित दायित्वों की जानकारी उपलब्ध नहीं कराएंगे उनके विरूद्व कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि विभागीय कार्यों को मानक के अनुरूप संपादित कराने के लिए सीडीपीओ, सहायक सीडीपीओ, सुपरवाइजर, जिला समन्वयक एवं ब्लॉक समन्यवयक के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कराकर सभी को प्रशिक्षण उपलब्ध कराएं और उनके दायित्वों का निर्धारण करते हुए उनका अनुपालन कराना सुनिश्चित कराएं।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि डीपीओ सभी सीडीपीओ और अपने अधीनस्थ अधिकारियों के कार्याें की मॉनिटरिंग करें और जिस स्तर पर कार्य में शिथिलता पाई जाए, संबंधित को सचेत करने की कार्यवाही करें, यदि उसके बाद भी कार्य की गुणवत्ता में सुधार नहीं पाया जाता तो उसका जवाब तलब करें। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं एएनएम द्वारा फीडिंग कार्य में शिथिलता और कार्यांे के प्रति लापरवाही प्रकाश में आती है, उनके खिलाफ कार्यवाही करें। कुपोषित बच्चों का चिन्हिकरण कर उन्हें एनआरसी में भेजें। जिला कार्यक्रम अधिकारी ब्लॉक स्तरीय मीटिंगों में प्रतिभाग न करने वाले सीडीपीओ और सुपरवाईजर्स के खिलाफ कार्यवाही करें।
उन्होंने निर्देश दिए कि जिला समन्यवयक एवं ब्लॉक समन्वयकों से पोषण मिशन एवं पोषण ट्रेकर का कार्य सम्पादित कराएं तथा ईकवच सहित अन्य विभागीय एप्लिकेशन्स पर फीडिंग एवं मॉनीटरिंग का कार्य भी सम्पादित कराया जाए। आंगनबाड़ी कार्यकत्री अपने केन्द्रों पर वजन मशीन, इन्फेन्टोमीटर आदि सभी उपकरण अद्यतन रखें और पुष्टाहार का नियमित और समयबद्वता के साथ वितरण सुनिश्चित करें। सेम तथा अन्य कुपोषित बच्चों को इसी माह शत प्रतिशत रूप से दवाईयों का वितरण तथा एएनएम से पोर्टल पर सेम बच्चों की फीडिंग का अपडेशन भी सुनिश्चित कराएं।
उन्होंने निर्देश दिए कि डीसी-एनआरएलएम पुष्टाहार तैयार करने वाली यूनिट्स का निरीक्षण करें और आवश्यकता के अनुरूप उत्पादन सुनिश्चित कराएं तथा पुष्टाहार यूनिट्स में स्थापित मशीनों में खराबी को नामित संस्था द्वारा निर्धारित तीन दिन की अवधि में दूर नहीं किया जाता है तो मशीन बंद होने के कारण उत्पादन न होने के नुक़सान की रिकवरी के लिए मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से कम्पनी के खिलाफ आरसी जारी कराएं। इस अवसर पर जिला चिकित्साधिकारी डा0 विजय कुमार गोयल, जिला कार्याक्रम अधिकारी, डीसी-एनआरएलएम अन्य आईसीडीएस विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

