जनपद बिजनौर मुरादनगर की शान से मंडल प्रभारी विकास अग्रवाल
शेरकोट। पर्वतीय क्षेत्रों पर हो रही निरंतर वर्षा से कालागढ़ डैम का पानी बढ़ने पर डिस्चार्ज किए गए पानी से रामगंगा नदी का जलस्तर बढा जिससे आसपास का क्षेत्र जल मग्न हो गया वहीं कई जगह पर मार्गों पर भी पानी आ गया। थाना क्षेत्र अंतर्गत रामगंगा नदी में लगातार 5000 क्यूसेक पानी की निकासी किए जाने से नदी के तट पर आने वाले गांव के किसानों की फसले जलमग्न हो गई है वहीं क्षेत्र के किसानों रामपाल सिंह नन्हे सिंह सौरभ कुमार सुमित कुमार अनूप कुमार हेमराज सिंह आदि ने बताया की रामगंगा में छोड़े गए पानी से आसपास की फसले जल मग्न हो गई हैं और यदि कुछ समय तक पानी यूं ही भरा रहा तो फसले तबाह हो जाएंगी वहीं ग्राम प्रधान भनोटी हेमराज सिंह ने बताया की जंगल के रास्ते आबादी में पानी आना शुरू हो गया है जिससे गांव में दहशत है और निरंतर बढ़ते जल स्तर से मिर्जापुर तीप्रजोत मार्ग पर लगभग 2 फीट पानी चल रहा है जिससे आवागमन बाधित हो गया है राहगीरों को परेशानी हो रही है।

