जनपद बिजनौर मुरादनगर की शान से मंडल प्रभारी विकास अग्रवाल
नगीना। गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर नगर में अनेक स्थानों पर श्री गणेश स्थापना उत्सव की बड़ी धूमधाम के साथ तैयारी जोरो पर चल रही हैं। श्री गणेश मित्र मंडल द्वारा मो मुगलान स्थित बड़े पंडाल में विशाल भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। मंगलवार 19 सितम्बर को गणपति जी की स्थापना पूजा अर्चना व विधिविधान के साथ की जायेगी।
देवताओं में प्रथम स्थान पर पूजे जाने वाले श्रीगणेश भगवान का गणेश चतुर्थी महोत्सव गणेश भक्तों ने धूम धाम से मनाने के लिए सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। इस अवसर पर तीन मुख्य स्थानों के अलावा अनेक घरों व मंदिरों में भी गणेश जी की मूर्तियां स्थापित की जायेगी। नगर के पंजाबी कालोनी स्थित मंदिर सिद्धि विनायक मंदिर में वहाँ के पुजारी पंडित मार्कण्डेय शास्त्री, पंजाबी कालोनी वासियो के संचालन में मंगलवार को गणपति जी की प्रतिमा को करीब प्रातः 8 बजे विधिवत पूजा अर्चना के बाद स्थापित किया जायेगा। पुजारी पंडित मार्कण्डेय शास्त्री ने बताया की मंदिर प्रांगण में प्रति दिन सुबह 8 बजे व शाम 4 बजे पूजा आरती व भगवान गणेश की वन्दना की जायेगी तथा गणेश विसर्जन शोभायात्रा 28 सितम्बर दिन गुरुवार को हरिद्वार के लिए प्रस्थान किया जायेगा। एक अन्य स्थान भोलानाथ मंदिर में पंकज कम्बोज की अध्यक्षता व मंदिर कमेटी के संचालन में गणपति की प्रतिमा स्थापना भी मंगलवार में की जाएगी।
वही नगर में सबसे विशाल कार्यक्रम श्री गणेश मित्र मंडल के तत्वाधान में मौ मुगलान में मनाया जायेगा । जिसका शुभारंभ मंगलवार 19 सितम्बर सुबह 10 बजे रेलवे स्टेशन से ढोल नगाड़ो के साथ बाइको पर सवार होकर गणेश भगवान की प्रतिमा को नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए मौ. मुगलान में विशाल पंडाल में स्थापित किया जाएगा । उसके उपरांत नित्य सुबह 8:00 बजे व शाम 8:00 बजे प्रति दिन पूजा आरती व भोग प्रसाद वितरण कार्यक्रम किया जाएगा। इस कार्यक्रम का संचालन कर रहे श्री गणेश मित्र मंडल के कार्यक्रम अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल व कोषाध्यक्ष शीतल अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम का समापन 28 सितंबर दिन गउरुवर को सुबह 11 बजे से बैण्ड बाजों व चार ढ़ोलो तथा गुलाल के साथ भव्य शोभायात्रा के रूप में नगर के मुख्य मार्गो से निकाल कर रेलवे डबल फाटक के पास से विसर्जन के लिये हरिद्वार ले जाया जायगा। गणेश चतुर्थी के विशाल कार्यक्रम में श्री गणेश मित्र मंडल के मुकुल गुप्ता, मोहित गर्ग, विकास अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, विनोद अरोरा, डॉ स्वेत कमल गोयल, राजकुमार, नितिन अग्रवाल, शुभम बंसल, मयंक अग्रवाल सहित दर्जनों गणेश भक्तों की टोली कार्यक्रम में उपस्थित रह कर पूर्ण सहयोग करेगी।

