मुरादनगर से इकलौते विशिष्ट अतिथि श्री अमरीश गोयल ने सवेरा 112 परियोजना कार्यक्रम में शिरकत की
सवेरा परियोजना कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती के जिला अध्यक्ष अमरीश गोयल ने मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री असीम अरुण से बुनकरों की समस्याओं के बारे में विस्तृत बात की, 3 महीने में समाधान का आश्वासन मिला।
गाजियाबाद रीता प्रसाद
गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर श्री अजय कुमार मिश्र द्वारा सवेरा 112 परियोजना के रजिस्ट्रेशन में प्रदेश में गाजियाबाद को प्रथम स्थान प्राप्त होने पर सम्मान समारोह का भव्य आयोजन एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज में दिनांक 1 अक्टूबर 2023 को आयोजित किया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री असीम अरुण थे।
सम्मान समारोह के कार्यक्रम के समापन के समय लघु उद्योग भारती के जिला अध्यक्ष श्री अमरीश गोयल ने मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री असीम अरुण जी से बुनकरों की समस्याओं के बारे में विस्तृत बातचीत की।
समस्याओं को सुनकर मंत्री जी ने अगले तीन महीने में बुनकरों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
श्री अमरीश गोयल जी ने मंत्री श्री असीम अरुण जी को इसके लिए धन्यवाद दिया।




