उत्तराखंड जनपद हरिद्वार मुरादनगर की शान प्रदेश प्रभारी राजेश सिंघल
हरिद्वार पुलिस की मेजबानी में आयोजित 21वीं प्रादेशिक अंतर जनपदीय वाहिनी पुलिस फुटबॉल प्रतियोगिता 2023 का कल सांय उत्साहपूर्ण माहौल में समापन हुआ।
मुख्य अतिथि जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल व प्रतियोगिता के आयोजक सचिव का कार्यभार वहन कर रहे एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल की मौजूदगी में हुए फाइनल मुकाबले में फर्स्ट हॉफ में हरिद्वार पुलिस द्वारा दागा गया गोल रैफरी द्वारा ऑफ साइड देने के कारण मुकाबला बराबरी पर छूटा। इसके कुछ क्षण बाद शुरु हुए सेकेंड हॉफ में देहरादून पुलिस ने 03 गोल दगाकर मेजबान जनपद हरिद्वार पुलिस टीम को कड़े मुकाबले में हराकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया।
भारी संख्या में मौजूद दर्शकों के शोरगुल के बीच मु्ख्य अतिथि द्वारा विजेता व उपविजेता को पुरुष्कृत कर ट्रॉफी व पदक प्रदान किए।



