गाजियाबाद के श्रमजीवी पत्रकारों ने आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह को हस्ताक्षरित पत्र दिया
गाजियाबाद रीता प्रसाद
गाजियाबाद के श्रमजीवी पत्रकारों ने आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जिला अधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह को हस्ताक्षरित पत्र देकर पत्रकारों को आयुष्मान कार्ड बनवाने की मांग की।
गाजियाबाद जनपद में विभिन्न संस्थाओं से जुड़े श्रमजीवी पत्रकारों ने जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह को आज ज्ञापन दिया केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी आयुष्मान योजना में कार्ड बनाने का कार्य प्रदेश सरकार व शासन द्वारा किया जा रहा है श्रमजीवी पत्रकारों ने मांग की की इस योजना का लाभ श्रमजीवी पत्रकारों को भी मिलना चाहिए ज्ञात हो कि पत्रकारों में केंद्रीय मंत्री जनरल बीके सिंह के सामने भी इस मांग को रखा था तो जनरल साहब ने पत्रकारों का शोषण दिया था कि इस बारे में एक लिखित ज्ञापन जिलाधिकारी को भी दिया जाए इसके तहत पत्रकार आज जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन देने पहुंचे इस मौके पर सैयद अली मेहंदी, राजकुमार राणा, दीपक शर्मा, शमशाद रजा अंसारी, शमीमुद्दीन, सुदर्शन प्रसाद, रीता प्रसाद, आशीष वाल्डन , सतेंद्र
राघव, नरेश वर्मा, संजीव कुमार, अजय कुमार, संजय शर्मा ,जावेद खान, नरेश कुमार ,सुनील कुमार, जितेंद्र सिंह, राजीव श्रीवास्तव, निग्रह आर्य आदि पत्रकार मौजूद रहे।

