करंट से मौत बताकर परिजनों ने दफनाया किशोरी का शव, हत्या की आशंका, पुलिस ने 28 दिन बाद कब्र से निकलवाया
जनपद बिजनौर मुरादनगर की शान से जिला प्रभारी राजेश सिंघल, मंडल प्रभारी विकास अग्रवाल
अफजलगढ़। एक माह पूर्व करंट की चपेट मे आई एक 17 वर्षीय किशोरी की मौत के मामले में लगभग 28 दिन पूर्व कब्र में दफनाई गई युवती का शव बुधवार को जिलाधिकारी के आदेश पर एसडीएम धामपुर की मौजूदगी में पुलिस ने शव को कब्र से निकलवाया। उसके बाद शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बिजनौर भेजा गया। गौरतलब है कि नगर के मौहल्ला नायक सराय निवासी सलीम अहमद पुत्र अमीर हुसैन की 17 वर्षीय किशोर मुस्कान परवीन की मौत लगभग एक माह पूर्व करंट लगने से हो गई थी। परिजनों ने किशोरी मुस्कान का शव दफना कर कब्रिस्तान में सुपर्द-ए-खाक कर दिया गया था। सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात शिकायतकर्ताओं ने लगातार उच्च अधिकारियों को युवती की हत्या करने की शिकायत दर्ज कराई थी। लगभग एक माह पूर्व करंट की चपेट मे आई 17 वर्षीय किशोरी मुस्कान परवीन की मौत के मामले में लगभग 28 दिन पूर्व कब्र में दफनाई गई युवती मुस्कान का शव बुधवार को जिलाधिकारी बिजनौर के आदेश पर एसडीएम मोहित कुमार सिंह,सीओ धामपुर भरत कुमार सोनकर,कोतवाल योगेन्द्र सिंह चौधरी,कस्बा इंचार्ज गोपाल कुमार,चेयरपर्सन पति जावेद विकार,भाजपा नेता सलीम अंसारी एडवोकेट, मौलाना मुख्तार अहमद,शेख मौ० जैद सहित परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने नगर के मौहल्ला जैनुलआबेदीन में स्थित कब्रिस्तान में पहुंचकर युवती के शव को कब्र से निकलवाया। उसके बाद शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बिजनौर भेजा गया। इस संबंध कोतवाल योगेन्द्र सिंह चौधरी ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर एसडीएम धामपुर मोहित कुमार सिंह की मौजूदगी में शव को कब्र से निकलवाकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
किशोरी की मौत को लेकर लोगो में संशय था इसको लेकर कुछ लोगो की ओर से उच्चाधिकारियो से शिकायत की गई थी। इस दौरान नगर के गणमान्य व्यक्तियो सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
नगर के मोहल्ला के मोहल्ला नायकसराय में 14 सितंबर को बिजली से प्रेस करते समय एक किशोरी की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई थी। जिसको लेकर लोगो में संशय बना हुआ था। जिसकी कुछ लोगों ने इसकी शिकायत डीएम सहित अन्य उच्चाधिकारियों से की थी।
मामले पर संज्ञान में लेते हुए डीएम के आदेश के बाद बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों सहित भारी पुलिस बल मोहल्ला जैनुलाबेदीन स्थित कब्रिस्तान पर पहुंचा ओर किशोरी का शव कब्र से निकलवाकर मृत्यू के सही कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर अस्पताल भिजवाया।
इस दौरान एसडीएम धामपुर मोहित कुमार, सीओ धामपुर भरत कुमार सोनकर, कोतवाल योगेन्द्र सिंह, चेयरपर्सन पति जावेद विकार, पूर्व चेयरपर्सन पति सलीम अंसारी, मौहम्मद जैद व रिजवान आदि सहित भारी पुलिस बल व अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


