नवरात्रि में "संस्कार उपवन" मुरादनगर पर होगा यज्ञ का आयोजन
गाजियाबाद रीता प्रसाद
"संस्कार उपवन परिवार" के तत्वावधान में "संस्कार उपवन" कुर्सी, मुरादनगर, गाज़ियाबाद के परिसर में परम श्रद्धेय श्री नवनीतप्रिय दास जी महाराज की सन्निधि में एक भव्य यज्ञ का आयोजन नवरात्रि के पावन अवसर पर किया जा रहा है।
कार्यक्रम को लेकर के संस्कार उपवन परिवार से प्रवक्ता डॉ संगीता माहेश्वरी ने जानकारी दी है कि पूज्य महाराज जी की प्रेरणा से इस कार्यक्रम में प्रत्येक दिन 21 नए परिवारों को लेकर यज्ञ किया जाएगा। यज्ञ व पूजा का समय प्रातः 9 से 11 बजे तक प्रतिदिन रहेगा। यज्ञ हेतु वृंदावन से वेदज्ञ विद्वान ब्राह्मणों का आगमन हो रहा है जो यज्ञ के मुख्य आचार्य होंगे।
यह संपूर्ण कार्यक्रम श्री बागेश्वर धाम सरकार श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के द्वारा प्रतिष्ठित श्री हनुमान जी महाराज के चरण सानिध्य में कराया जाएगा। जैसा ज्ञातव्य है कि 9 जुलाई 23 में बागेश्वर धाम के बालाजी का तेज यहाँ श्री धीरेंद्र शास्त्री जी हनुमान जी के विग्रह में प्रतिष्ठित करके गए थे। कार्यक्रम के उपरांत सभी के लिए भोजन प्रसाद की भी व्यवस्था रखी गई है। इस यज्ञ का मुख्य उद्देश्य लोगों के घरों में पैदा हुए सभी प्रकार के संकटों के निवारण व लक्ष्मी वृद्धि के लिए कराया जा रहा है। समिति ने सभी से यज्ञ में शामिल होकर धर्म लाभ लेने की अपील की है।

