जनपद बिजनौर मुरादनगर की शान जिला प्रभारी राजेश सिंघल मंडल प्रभारी विकास अग्रवाल
जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा जिला बिजनौर में नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन के लिए संचालित अभियान मिशन शक्ति के चतुर्थ चरण का शुभारम्भ विभिन्न स्कूलों की छात्राओं, एंटी रोमियो पुलिस बल पर आधारित जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली में डायल-112, कोबरा मोबाइल, एंटी रोमियो स्कवाड टीम व स्कूली छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। रैली नगर बिजनौर के विभिन्न मार्गो से गुज़रती हुई विकास भवन पहुंच कर समाप्त हुई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष, साकेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जिस राष्ट्र में महिलाएं सशक्त हैं, वह निश्चित रूप से शक्तिशाली होगा। उन्होंने कहा कि देश में महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति सजग एवं संवेदनशील हैं। यही कारण है कि शिक्षा, खेल सहित जीवन के हर क्षेत्र में तेजी के साथ आगे बढ़ रही हैं।
जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने विकास भवन परिसर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में संबोधित करते हुए मातृशक्ति का आह्वान किया कि अपने अथवा अपनी निकटतम महिला वर्ग पर हो रहे अत्याचार के बारे में अपने मन के डर को निकालें और ख़ामोशी तोड़ें। उन्होंने कहा कि खामोश रहने से किसी भी समस्या का समाधान संभव नहीं है, समस्या का निराकरण तभी संभव हो सकता है जब अपनी समस्याओं को पूरे हौसले के साथ सक्षम स्तर पर रखा जाए। केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए अनेक आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान हेतु योजनाएं संचालित की जा रही है उसके अलावा सुरक्षित और भयमुक्त वातावरण उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न हेल्पलाइन का संचालन भी किया जा रहा है, चिकन पर 24 घंटे किसी भी समय सहायता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने स्कूली छात्राओं का आह्वान किया कि मुझे अपने अधिकारों को पहचाने और अपनी प्रतिभाओं को उजागर करें ताकि समाज में उनको विशिष्ट पहचान और सम्मान प्राप्त हो सके।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कहा कि पुलिस छात्राओं एवं महिलाओं की सुरक्षा और उनके आत्मसम्मान को बालवति बनाए रखने के लिए तत्पर और सजग है। उन्होंने उपस्थित स्कूली छात्राओं का आवाहन किया कि उनके साथ घर, स्कूल, सड़क अथवा किसी भी स्थान पर कोई अप्रिय घटना घटित होती है, तो तत्काल निःसंकोच होकर हेल्पलाइन पर संपर्क करें और दोषियों को दंडित कराने में अपने साहस का परिचय दें इस अवसर पर दो बहादुर महिलाओं नईमा पत्नी दिलशाद ग्राम सफदरपुर रेहरा, बढ़ापुर क्षेत्र तथा सुनीता पत्नी मदन सिंह, तहसील रामपुर को, उनके द्वारा अपनी जान की परवाह किए बिना गुलदार से संघर्ष कर अपने बच्चों को सुरक्षित बचाने के साहसी कार्य के उपलक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी द्वारा शाल ओढ़ाकर एवं सम्मान पत्र उपलब्ध करा कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाली डॉक्टर राखी आनंद अग्रवाल सहित शिक्षण, आर्थिक क्षेत्र एवं सामाजिक समाज सेवी संस्थाओं की महिलाओं को शाल ओढ़ाकर एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
माननीय मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा आज शनिवार को नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को समर्पित मिशन शक्ति के चौथे चरण का आगाज महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण विकास भवन के सभागार बिजनौर में देखा गया।
विकास भवन प्रांगण में जिलाधिकारी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष साकेद्र प्रताप सिंह द्वारा महिलाओं के उत्थान व महिला विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को शाल उड़ाकर व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
तदोपरांत इस अवसर पर विकास भवन सभागार में लखनऊ से सीधा प्रसारित कार्यक्रम को उपस्थित सभी द्वारा देखा गया। आज रैली व आयोजित कार्यक्रम के जरिये केंद्र और राज्य सरकार की ओर से महिलाओं-बेटियों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बालक बालिकाओं को
लैपटाप एवं डिक्शनरी वितरित की। कार्यक्रम में महिला शक्ति से संबंधित सांस्कृतिक एवं अन्य संबंधित कार्यक्रम आयोजित हुए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन, मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ प्रवीण रंजन, परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी अजय कुमार, अध्यक्ष नगर पालिका बिजनौर, पूर्व विधायक कमलेश सैनी अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी एवं महिला पुलिस बल, विद्यालयों की छात्राएं, शिक्षण संस्थाओं की अध्यापिकाएं एवं छात्राएं मौजूद थीं।



