बिजनौर मंडावली मुरादनगर की शान ग्रामीण संवाददाता नजीर मंसूरी, मंडल प्रभारी विकास अग्रवाल
थाना मंडावली जनपद बिजनौर पुलिस द्वारा फरार चल रहे अभियुक्त मोहम्मद साजिद पुत्र स्व० ताहिर हुसैन को मुकदमा संख्या 252 /23 धारा 323, 342, 308,427, 504, 506, 201 के तहत शनिवार को थाना मंडावली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। शुक्रवार को पुलिस द्वारा फरार चल रहे अभियुक्त मोहम्मद वाजिद पुत्र ताहिर हुसैन निवासी ग्राम भागूवाला थाना मंडावली ने 9 -10 -2023 को विकास पाल पुत्र शिवचरण सिंह निवासी ग्राम रोशनपुर प्रताप थाना कोतवाली देहात बिजनौर व उनके रिश्तेदारों के साथ अभियुक्त गणौ द्वारा मारपीट कर घायल कर देने व डंडों से वादी की गाड़ी को सतिग्रस्त करना आदि के संबंध में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। बाकी फरार चल रहे हैं अभियुक्तों की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस द्वारा बताया गया फरार चल रहे अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हाजी साजिद व्यापार मंडल के पश्चिमी उत्तर प्रदेश महामंत्री हैं। इनके द्वारा इस तरह के घिन्होने कार्य से क्षेत्र की जनता मे रोष व्याप्त है। क्षेत्र में चर्चा का विषय है की बैंक द्वारा उनकी तरफ चल रहे 59000 हजार रुपए लेने आए व्यक्ति के साथ इस तरह से मारपीट करना कौन से समाज सभ्यता की बात है। ऐसे लोग व्यापार मंडल की आड़ में व्यापार मंडल को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं इससे व्यापार मंडल की छवि धूमिल होने का मामला सामने आता है। गहनता से जांच की जाए तो व्यापार मंडल की आड़ में इनके द्वारा बहुत से काले करनामें सामने आ जाएंगे। लोगों को डराना धमकाना इनकी आदत में शुमार है। दिखावे के लिए गनमैन गार्ड को लेकर मोटरसाइकिल पर बिठाकर पूरे गांव में घूमना , क्षेत्र के लोगों पर रूआब ग़ालिब करना इंसानियत से गिरकर बातें करना बड़ी-बड़ी पहुंचे बताना इनके लिए आसान बात है।लेकिन जनपद बिजनौर में ईमानदार व होनहार जनपद की कमान संभालने वाले एसपी जॉदौन के रहते कोई भी अपराधी अपराध कर- कर बच नहीं सकता यह एसपी जादौन बिजनौर ने करके दिखा दिया। चर्चा यह भी है कि यदि ऐसे ईमानदार ऑफिसर बिजनौर की कमान संभाले हुए ना होते तो ऐसे व्यापारी नेताओं पर कानून का शिकंजे में आना बड़ा मुश्किल होता। जिला बिजनौर की जनता एसपी जादौन व उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं करती है। वह उनके द्वारा किए गए उत्तम कार्यों की सरहाना कर रही है।

