खेलेगा भारत खिलेगा भारत अभ्युदय यूथ क्लब एकल अभियान द्वारा संच स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का किया आयोजन
जनपद बिजनौर मुरादनगर की शान से मंडल प्रभारी विकास अग्रवाल
नगीना। संभाग पश्चिमी उ०प्र के भाग सहारनपुर अंचल नजीबाबाद के संच नगीना व बूंदकी की खेल प्रतियोगिता का उदघाट्न दीप प्रज्जवलित करके उद्घाटन किया। जिसमे खिलाडिय़ों ने 100/ 200/ 400 मी० दौड ,लंबी कूद , ऊंची कूद , कुश्ती कबड्डी में भाग लिया। यह संच स्तर प्रतियोगिता बहुत सुंदर हुई। जिसमें सभी बच्चों को मैडल व पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जिसमें संच स्तर से आए कोच खिलाड़ियों ने खेल प्रतियोगिता बहुत अच्छे से कराई खेल के बारे में जानकारी देकर बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की भाग आरोग्य योजना प्रमुख सपना वर्मा, अंचल अभियान प्रमुख नीरज कुमार, संच समिति अध्यक्ष विश्वास राव , उपाध्यक्ष जगमोहन , संच समिति सचिव अनिल शर्मा, भाग आरोग्य योजना प्रमुख सपना ने युवाओं व ग्राम समितियां को एकल अभियान व एकल की पंचमुखी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया I खेल प्रतियोगिता में संच प्रमुख अमित, संच प्रमुख राधा, सभी आचार्य भाई बहने और समिति बंधु और सभी बच्चे इस खेल प्रतियोगिता मे उपस्थित रहे।


