वैश्य एवं व्यापारी नेता हेमंत सिंघल के जन्मदिन पर सभी प्रदेशों से बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
गाजियाबाद रीता प्रसाद
अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मेरठ मंडल प्रभारी अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के मेरठ मंडल चेयरमैन, युवा शक्ति एवं उत्कृष्ट व्यक्तित्व की उपाधि से सम्मानित वरिष्ठ नेता हेमंत सिंघल के जन्मदिन के अवसर पर विभिन्न प्रदेशों के लोगों ने बधाइयां दी।
रात से ही बधाइयां का तातां लग रहा। उत्तर प्रदेश के प्रत्येक शहर से बधाई संदेश प्राप्त हुए। श्री सिंघल ने सभी के स्नेह और आशीर्वाद के लिए आभार प्रकट किया है। उनके जन्मदिन के अवसर पर हम भी श्री सिंघल को दीर्घायु होने की कामना करते हैं।



