जनपद बिजनौर अफजालगढ़ मुरादनगर की शान जिला प्रभारी राजेश सिंघल मंडल प्रभारी विकास अग्रवाल
अफजलगढ़। कोतवाली क्षेत्र में जानलेवा बुखार का कहर कम होने 30 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान बुखार ने जान ले ली। इसका नाम नहीं ले रहा। एक 30 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान बुखार ने जान ले ली। इस दौरान मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। गौरतलब है कि थाना क्षेत्र के गांव गढ़वावाला निवासी वसीम अहमद उम्र 30 वर्षीय पुत्र बुन्दू काफी समय से विदेश में रहकर नौकरी कर रहा था। एक साल पूर्व विदेश से छुट्टी लेकर अपने गांव में आया हुआ था। वसीम अहमद को दो दिनों से तेज वायरल बुखार आ रहा था। वह अपना इलाज किसी झोलाछाप डॉक्टर से करा रहा था। अचानक मंगलवार की देर शाम वसीम अहमद की तबियत बिगड़ी और परिजन उसे मुरादाबाद किसी निजी चिकित्सक के पास लेकर जा रहे थे। जहां रास्ते में ही इलाज के दौरान वसीम अहमद की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक वसीम अहमद की शादी 11 साल पूर्व गांव दहलावाला में हुई थी, मृतक की तीन पुत्री है। मृतक वसीम अहमद छुट्टी पूरी कर विदेश जाने के फिराक लगा हुआ था। लेकिन अचानक वायरल बुखार की चपेट इलाज के दौरान मौत हो जाने पर मृतक के आवास पर ग्रामीणों का तांता लगा हुआ था। मृतक अपने पीछे पूरा परिवार रोता बिलखता छोड़ गया है। डेंगू बुखार से मौतों का शिलशिला जारी।

