कई दिनों पूर्व चारा लेने गई गायब महिला का मिला शव कंकाल रूप में
जनपद बिजनौर स्योहारा मुरादनगर की शान जिला संवाददाता सर्वेंद्र रस्तोगी, मंडल प्रभारी विकास अग्रवाल
जनपद बिजनौर थाना स्योहारा क्षेत्र ग्राम पितुपुरा मडैया के एक ग्रामवासी ने सूचना दी कि उसके खेत में एक महिला का शव कंकाल रूप में मिला है । सूचना मिलने पर जनपद बिजनौर के पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल ,पुलिस क्षेत्राधिकारी धामपुर भरत सिंह सोनकर ,थाना प्रभारी स्योहारा हम्बीर सिंह व फील्ड यूनिट टीम मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई की कार्यवाही के उपरान्त पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल मोर्चरी भिजवाया गया । दिनांक 20-09-2023 को पितुपुरा मड़ैया ग्राम की ही एक महिला चारा लेने के लिए खेत में गई थी जहां से वह अचानक गायब को गई थी । इस सम्बंध में थाना स्योहारा पर मु.अ.स.531/23 धारा 366 भादवि पंजीकृत किया गया था।जिसकी विवेचना पुलिस पुलिस क्षेत्राधिकारी धामपुर द्वारा की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।


