श्री आदर्श रामलीला कमेटी, टंकी रोड, मुरादनगर के सम्मानित मंच पर गाजियाबाद सांसद एवं केंद्रीय मंत्री श्री वी के सिंह को सम्मानित किया गया
मुरादनगर रीता प्रसाद
श्री आदर्श रामलीला कमेटी, टंकी रोड, मुरादनगर पर केंद्रीय मंत्री एवं गाजियाबाद सांसद जनरल वी के सिंह का आगमन हुआ।
सर्वप्रथम श्री सुशील गोयल जी ने अपने ऑफिस पर पटका पहनाकर एवं गिफ्ट देकर उन्हें सम्मानित किया।
तत्पश्चात श्री आदर्श रामलीला के सम्मानित मंच पर रामलीला कमेटी के सभी सदस्यों ने पटका पहनाकर एवं रामलीला का प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया।
जनरल वी के सिंह ने सम्मानित मंच से अपने उद्बोधन में कहा कि श्री राम कथा का भव्य मंचन श्री आदर्श रामलीला कमेटी में किया जा रहा है इसके लिए यहां के पदाधिकारीगण बधाई के पात्र हैं।
उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्री राम जी का भव्य मंदिर तैयार होने वाला है और गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से डायरेक्ट अयोध्या तक एयरप्लेन सेवा भी शुरू किया जाएगा। जिससे लोग कम समय में अयोध्या पहुंचकर श्री राम का दर्शन कर पाएंगे।
इस अवसर पर कमेटी के सभी पदाधिकारी गण एवं गणमान्य तथा सम्मानित लोग उपस्थित रहे।









