जनपद बिजनौर अफजलगढ़ मुरादनगर की शान जिला प्रभारी राजेश सिंघल मंडल प्रभारी विकास अग्रवाल
कोतवाल योगेन्द्र सिंह चौधरी कहा क्षेत्र में अब तेज आवाज में डीजे बजाएंगे तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।
अफजलगढ़। एसपी नीरज कुमार जादौन के आदेश पर कोतवाली अफजलगढ़ में क्षेत्र के डीजे संचालकों की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। जिसमें कोतवाल योगेन्द्र सिंह चौधरी ने डीजे संचालकों से सख्त लहजे में कहा कि अगर तेज आवाज में डीजे बजाएंगे तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। वही एसपी नीरज कुमार जादौन ने पुलिस को इस बार डीजे के तेज आवाज को लेकर गंभीरता से कार्रवाई का निर्देश दिया है। शनिवार को एसपी नीरज कुमार जादौन के आदेश पर कोतवाली प्रांगण में कोतवाल योगेन्द्र सिंह चौधरी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए साफ तौर पर डीजे संचालकों को निर्देश दिया कि उतनी ही आवाज में डीजे बजाना है जिससे दूसरों को परेशानी न होने पाए। अगर नियम-कायदे तोड़ेंगे तो कठोर कार्रवाई भी होगी। तेज डीजे बजाते हैं। इसकी वजह से सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को होती है,जिनका घर उन रास्तों पर पड़ता है,जहां डीजे बजाया व जुलूस निकाला जाता हो इसे लेकर लोगों में विरोध भी दिखाई देता है। अगर इसमें लापरवाही मिली तो डीजे संचालकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई भी की जाएगी। वही एसपी नीरज कुमार जादौन ने पुलिस को इस बार डीजे के तेज आवाज को लेकर गंभीरता से कार्रवाई का निर्देश दिया है। वही कोतवाली अफजलगढ़ क्षेत्र में तेज आवाज में डीजे बजाने पर रोक लगाने के लिए पुलिस-प्रशासन की तैयारियों पर क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताई है। उनका कहना है कि अगर प्रशासन अभियान के तौर पर इसका सख्ती से पालन करा दे तो हम लोग भी सुकून भरी नींद ले सकेंगे। शादी समारोह,शोभायात्रा और जुलूसों में तेज आवाज में डीजे बजाने से लोगों को काफी दिक्कत होती है। हृदय रोगी, पहले से बीमार सहित अन्य लोग इससे परेशान होते हैं। पुलिस-प्रशासन ने सख्ती बरतने का निर्णय लिया है,जो पुलिस का सराहनीय कदम है। अब हम लोगों को उम्मीद है कि पहले जैसा शोर-शराबा नहीं होगा। इस अवसर पर कोतवाल योगेन्द्र सिंह चौधरी के आलावा कस्बा इंचार्ज गोपाल कुमार,एसआई नवीन कुमार,एसआई सोहन सिंह पुंडीर, आदि उपस्थित रहे।


