विशाल गोस्वामी हरिद्वार से जल लेकर 23 जुलाई को जल अभिषेक करेंगे
मोदीनगर रीता प्रसाद
विशाल गोस्वामी भोले गांव अबूपुर जिला गाजियाबाद 12 मई सुबह 9 बजे हरिद्वार से जल लेकर निकल गए हैं ये भोला 70 दिन का लक्ष्य लेकर अपने गांव अबूपुर महादेव मंदिर पर 23 जुलाई को जल अभिषेक करेंगे l उनको देखने के लिए जगह जगह भीड़ उमड़ पड़ी है l उनका स्वागत गोस्वामी परिवार द्वारा बड़े जोर शोर से किया जा रहा हैं परिवार के लोगो में लोकेंद्र नितिन राजू सुमित अनुज और बहुत से गोस्वामी परिवार के लोग उनका भव्य स्वागत करते आ रहे हैं।



