जनपद बिजनौर मुरादनगर की शान से मंडल ब्यूरो
नगीना। भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय मंत्री अनूप वाल्मीकि की उपस्थिति में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रभात चंद्र गुप्ता ने नगर के हिन्दू इंटर कॉलेज के मैदान में फीता काटकर नुमाइश का उद्घाटन किया। सबसे पहले क्षेत्रीय मंत्री अनूप वाल्मीकि के आगमन पर पार्टी पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। उसके बाद भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री अनूप वाल्मीकि व पूर्व नगरपालिका नगीना अध्यक्ष प्रभात चंद्र गुप्ता ने संयुक्त रूप से नुमाइश का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता प्रभात चंद्र गुप्ता फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि अनूप वाल्मीकि ने मेले में लगे झूले और दुकानों का निरीक्षण भी किया। वे करीब आधे घंटे तक मेले में रहे।
नगर में प्रतिवर्ष सर्दियों में नुमाइश का आयोजन किया जाता है लेकिन इस बार गर्मियों में शुरू की गई इस नुमाइश में भी पूरे मैदान पर झूले और खान-पान की दुकानें लगाई गई हैं। बच्चों के मनोरंजन के लिए विशेष दुकानें भी लगाई गई हैं। मेले की तैयारियां आयोजक द्वारा 15 दिन पहले से शुरू कर दी गई थीं। स्थानीय लोग इस प्रकार की नुमाइश का इंतज़ार करते हैं और शुरू होने पर इसका भरपूर आनंद लेते हैं। उद्घाटन के अवसर पर आयोजक द्वारा सभी अतिथियों का फूल मलाओं से स्वागत किया गया उसके बाद सभी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि अनूप वाल्मीकि, सौरभ मित्तल, हरमीत सिंह मल्होत्रा, नीरज बिश्नोई, तिलक राज, कय्यूम राइन, गोपाल शर्मा, सोहन सैनी, प्रहलाद कुशवाहा, अरुण शर्मा, मुकेश त्यागी, अनुभव त्यागी, भूपेश चौहान, प्रभात चंद्र गुप्ता, आदि राठौर, लवी मित्तल, मुकेश चौधरी, विक्की बाबा आदि मौजूद रहे।

