कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास से तीन बच्चियाँ लापता, पुलिस ने दो घंटे में सकुशल किया बरामद
पटना- ललित नारायण सिंह।
कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास पुनपुन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गुरुवार की देर शाम उस वक्त गंभीर सवाल खड़े हो गए जब छात्रावास से तीन छात्राएं अचानक बिना किसी सूचना के गायब हो गईं। बच्चियों के गायब होने की जानकारी मिलते ही छात्रावास की वार्डेन एवं शिक्षिका ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष बेबी कुमारी ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस बल के साथ खोजबीन अभियान शुरू किया। करीब दो घंटे की अथक मेहनत के बाद तीनों छात्राओं को केवड़ा ओपी के लोचना मुसहरी के पास से सकुशल बरामद कर लिया गया और उन्हें सुरक्षित छात्रावास वार्डेन को सौंप गया।
इस दौरान थानाध्यक्ष बेबी कुमारी न केवल बच्चियों को खोजने में जुटी रहीं, बल्कि छात्रावास में मौजूद अन्य बच्चियों के बीच मे पहुँचकर उन्हें समूहों में संगठित कर उनके रहन-सहन, सुरक्षा और शिक्षा के प्रति प्रेरित भी किया। उनके इस मानवीय व्यवहार और संवेदनशील नेतृत्व की छात्रावास में सराहना की जा रही है।
पुलिस पूछताछ में बच्चीयों ने बताया है कि पढ़ाई में मन नही लग रहा था। इसके कारण छात्रावास से बाहर चले गए थे।
स्थानीय ने त्वरित कार्रवाई और संवेदनशील रवैये के लिए पुलिस प्रशासन की सराहना की है, वहीं छात्रावास प्रबंधन को सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने की सलाह दी गई है।



