पंचकुंडीय हवन का आयोजन लीलावती राम गोपाल सरस्वती विद्या मंदिर , मुरादनगर में किया गया
मुरादनगर रीता प्रसाद
लीलावती रामगोपाल सरस्वती विद्या मंदिर गंग नहर मुरादनगर में आज पंचकुंडीय हवन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य यजमान -प्रबंध समिति के सक्रिय सदस्य वीरेंद्र गुप्ता व प्राची गुप्ता, प्रबंधक सुमित कुमार गुप्ता, अध्यक्ष विनोद जिंदल,कोषाध्यक्ष अरविंद भारतीय,प्रधानाचार्य महेश बाबू व वेद कुमारी, सदस्य रमाशंकर उपाध्याय व अनीता देवी, सिटी ब्रांच की प्राचार्या मीनू चौधरी,वरिष्ठ शिक्षक सुधीर गौड व नलिनी, हरिओम व राम किशोरी, रोमित व किरण, प्रदीप शर्मा व हेमलता रहे तथा तुषार गुप्ता, आयुषी शर्मा ,अनामिका ,सुशील त्यागी व प्रीती त्यागी, रेनू ,रितु त्यागी अभिभावक भी शामिल रहे कार्यक्रम शांतिकुंज परिवार के कार्यकर्ता वीरेंद्र गौड, धर्मवीर वर्मा, सुशील बिंदल, डॉक्टर धर्म प्रकाश गुप्ता ,रामनाथ त्यागी ,जिले सिंह, सुदेश शर्मा ,गोपाल दास अग्रवाल, शिवराज सिंह द्वारा संपन्न कराया प्रधानाचार्य महेश बाबू ने सभी छात्रों को गर्मी की छुट्टी बिताने के बाद पुनः अपने पाठ्यक्रम को सुचारू रूप से चलने के लिए प्रोत्साहित किया तथा शत-प्रतिशत उपस्थित रहने वाले छात्र-छात्राओं को प्रतिमाह पुरस्कार देने की घोषणा की l इस मौके पर स्कूल के सभी शिक्षक ,शिक्षिकाएं ,छात्र और अभिभावक उपस्थित रहे


