जनपद बिजनौर मुरादनगर की शान से मंडल ब्यूरो
बिजनौर। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल से संबंद्ध फर्टिलाईजर सीड्स एण्ड पेस्टीसाईड एसोसिएशन के प्रदेश स्तर के आह्वान पर जनपद के खाद, बीज एवं दवाई विक्रेताओं ने उत्पीड़न के विरोध में अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि उत्तर प्रदेश में फर्टिलाइजर, बीज एवं पेस्टीसाइड के व्यापारियों को अनेक प्रकार प्रताड़ित किया जा रहा है।
मंगलवार की सुबह यूनियन से जुड़े व्यापारी शहनाई बैंकेट हॉल में इकट्ठा हुये, जहां एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन गुप्ता की अध्यक्षता व अनिल चौधरी के संचालन में सभा हुई। सभा को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के महामंत्री मुनीश त्यागी ने आरोप लगाया कि प्रदेश में कृषि विभाग द्वारा खाद, बीज एवं कीटनाशक व्यापारियों पर छापे डालकर उन्हें अनैतिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। उनके लाइसेंस निलंबित/ निरस्त करने सहित ईसीए की धारा 3/7 की कार्रवाई की जा रही है। इस उत्पीड़नात्मक कार्रवाई से प्रदेश के व्यापारियों में भय का माहौल है। व्यापारी भय के कारण अपनी दुकानें बंद करने की स्थिति में है।
सभा को संजय राजपूत, प्रदीप सिंह, मनु कुमार, मुकेश छाबड़ा, प्रदीप शर्मा, अनुज गोयल, हरिओम अग्रवाल, वीरेंद्र सैनी, प्रखर अग्रवाल, व राजेंद्र सिंह ने भी संबोधित किया। सभा के उपरांत सैकड़ो की संख्या में व्यापारी जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए शक्ति चौराहा, डाकखाना चौराहा और विकास भवन होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को दिया। ज्ञापन में शासन द्वारा निर्धारित रेट में फर्टिलाइजर दिलाने, सभी प्रकार की टैगिंग बंद कराने, कार्रवाई व्यापारी पर न करके निर्माता पर कंपनी पर करने, व्यापारियों पर दर्ज 3/7 के मुकदमे निरस्त करने, जनपद के बाहर से आई टीम खुद को अधिकारी बता अवैध वसूली करते रहते है इस पर अंकुश लगाने, जनपद को सभी मिलों द्वारा अनैतिक रूप से किसानों के घर जाकर बिना प्रमाणिकता के कीटनाशक दवा वितरित करने पर रोक लगाने आदि मांगें की गई हैं। प्रदर्शन में जिले भर के व्यापारी बड़ी संख्या में शामिल हुये। खाद, बीज एवं दवाई विक्रेताओं की दुकानें बंद होने से किसानों को भारी परेशानियो का सामना करना पड़ा।




