बर्फीवाले* मिठाई शॉप का शुभ उद्घाटन *श्री आयुष त्यागी* जिला अध्यक्ष हिंदू युवा वाहिनी द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ रीबन काटकर हुआ
मुरादनगर रीता प्रसाद
*बर्फीवाले* मिठाई शॉप का शुभ उद्घाटन *श्री आयुष त्यागी* जिला अध्यक्ष हिंदू युवा वाहिनी द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ हुआ।
बर्फीवाले मिठाई शॉप, नजदीक राधू टायर फैक्ट्री गेट, सैंथली चौक के पास, मुरादनगर का भव्य उद्घाटन आयुष त्यागी जिला अध्यक्ष द्वारा हुआ।
बर्फी वाले मिठाई शॉप में हर तरह की मिठाई, स्वाद से भरे तथा शुद्ध, स्वच्छ वातावरण में तैयार किया जाता है। यह मुरादनगर का इकलौता शॉप है जो शुद्धता और क्वालिटी की गारंटी देता है।
यहां की लस्सी बेहतरीन क्वालिटी की है जो एक बार खाए तो बार-बार मांगते रहे।
भव्य उद्घाटन के साथ शॉप की शुरुआत हो गई है। उद्घाटन समारोह में काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे और सभी ने मिठाई शॉप के मालिक अजीत को बधाई और शुभकामनाएं दी तथा स्वादिष्ट मिठाइयों का सभी ने भरपूर आनंद लिया ।



