सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर असालतनगर, मुरादनगर पर कांवड़ शिविर का भव्य उद्घाटन हुआ
मुरादनगर रीता प्रसाद
सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर असालतनगर, मुरादनगर पर कांवड़ शिविर का भव्य उद्घाटन हुआ।
शुभारंभ के अवसर पर श्री हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी
श्री राजेश पांडे जी ने कहा कि यहां पर भोले के रहने, खाने पीने, नहाने धोने आदि की समुचित व्यवस्था की गई है।
शुद्ध देसी घी में पकवान तैयार किया जाता है और स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया जाता है। पिछले 17 साल से यहां पर कांवड़ शिविर लगाई जाती है और भोले यहां पर आकर काफी खुश होकर जाते हैं । मंदिर में श्रद्धापूर्वक पूजा पाठ लगातार चलती रहती है जिससे भोले का मन और ज्यादा लगता है। यहां के साफ और स्वच्छ वातावरण में रहकर भोले पूर्ण संतुष्ट होकर आगे की ओर प्रस्थान करते हैं।
मंदिर कमेटी की तरफ से भोले की सेवा में सभी लोग लगातार अपनी सेवा देते रहते हैं।
श्री राजेश पंडित जी के सानिध्य में रहकर सभी लोग अति प्रसन्न और प्रफुल्लित होते हैं।

