जीएसटी स्लैब घटने से आम आदमी को होगा फायदा और व्यापार में आएगी तेजी-- कुंवर शहजाद चौधरी
मुरादनगर रीता प्रसाद
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मुरादनगर के अध्यक्ष कुंवर शहजाद चौधरी ने कहा कि त्योहारों से पहले जीएसटी की दरों को कम करना एक बहुत अच्छा और सराहनीय कदम है जिन तमाम चीजों पर जीएसटी रेट कम होंगे उनकी सेल तेजी से बढ़ेगी और व्यापारी जगत को इसका फायदा मिलेगा। जीएसटी काउंसिल की 56वीं मीटिंग में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा जीएसटी स्लैब को चार से घटाकर केवल दो स्लैब (5% और 18%) करने यह फैसला खासतौर से आम जनता के लिए टैक्स दरों को सरल और कम करने की दिशा में एक बड़ा कदम है. नए बदलाव के बाद 5 प्रतिशत और 12 प्रतिशत का जीएसटी स्लैब रह जाएगा, जिससे इसका सीधा फायदा आम आदमी को मिलेगा. आम आदमी के पास डिस्पोजेबल इनकम यानी खर्च करने की राशि पहले की तुलना में अधिक बचेगी और वो पैसा बाजार में अधिक आएगा जिससे व्यापारियों के चेहरे पर एक नई आशा की किरण आ गई है । बैठक में 175 से ज्यादा वस्तुओं पर टैक्स किया गया जिन वस्तुओं पर जीएसटी घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है, वे हैं हेयर ऑयल, टॉयलेट सोप, साबुन की टिकिया, शैंपू, टूथब्रश, टूथपेस्ट, साइकिल, टेबलवेयर, किचनवेयर और अन्य घरेलू सामान. टैक्स स्लैब को चार से घटाकर केवल
12% और 28% के स्लैब को खत्म कर दिया गया है, जिससे टैक्स का ढांचा सरल और पारदर्शी हो जाएगा.नए जीएसटी रिफॉर्म से कारोबारियों को टैक्स अनुपालन में आसानी होगी और उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा मिलेगी.
GST काउंसिल ने इन इंडस्ट्रीज के लिए रुके हुए रिफंड को तेजी से निपटाने का फैसला लिया है. अब रिफंड की प्रक्रिया को सात दिनों के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे बिजनेस को राहत मिलेगी और उनके कैश फ्लो की समस्या कम होगी.

