जनपद बिजनौर मुरादनगर की शान से मंडल ब्यूरो
नगीना। एसडीएम कोर्ट के गेट के पास साइबर कैफे फ़ोटो कॉपी की दुकान में नए व पुराने आधार कार्ड में सुधार करवाने वालों से शुल्क के रूप में अवैध वसूली करने का मामला प्रकाश में आया है। जागरूक नागरिकों ने संबंधित अधिकारियों को शिकायत कर अवैध तरीके से आधार कार्ड बनवाने वाले दुकानदार के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की उधर सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार दुकान पर पहुंचे औऱ फ़र्जी तरीके से चल रही आधार मशीन व कुछ फ़र्जी दस्तावेज ज़ब्त कर मशीन सील करने की बात कही।
नगर में एसडीएम कोर्ट के गेट के मोड़ पर बनी साइबर कैफे फ़ोटो कॉपी की दुकान में आधार कार्ड बनाने व आधार कार्ड की त्रुटियां ठीक कराने के लिए लोगों की लंबी लंबी लाइनें लगी रहती थी। फ़ोटो कॉपी की दुकान पर अवैध तरीके से सरकारी बैंक की आधार मशीन दुकान के अंदर रखकर रात के अंधेरे में आधार कार्ड बनवाने का संचालन किया जा रहा था बताया जा रहा हैं कि नया आधार कार्ड बनवाने वालों व आधार कार्ड की त्रुटियां ठीक कराने वालों से फ़र्जी तरीक़े से आधार कार्ड बनवाने के नाम पर दुकानदार द्वारा शुल्क के रूप में अवैध वसूली की जा रही थी साथ ही दुकानदार द्वारा फ़र्जी तरीके से दस्तावेज तैयार किये जा रहे थे। जिस कारण आधार कार्ड बनवाने व आधार कार्ड की त्रुटियां ठीक कराने में व अपने तरीके से नए व पुराने आधार कार्ड बनाये जा रहे थे आधार कार्ड फ़ोटो कॉपी दुकानदार संचालक के विरुद्ध लोगों में तीव्र रोष है तथा आये दिन पिछले कई महीनों से आधार कार्ड बनवाने वालों व आधार में त्रुटियां ठीक कराने वालों तथा आधार सेंटर संचालक के बीच झगड़े टंटे हो रहे थे जिससे एसडीएम कोर्ट व उसके निकट का फायदा उठाकर नगीना प्रशासन की खूब बदनामी हो रही थी लेकिन जन सेवा केंद्र का दुकानदार इस मामले में स्वार्थ वश चुप्पी साधे अपना मोटी रकम जमा करने में लगा था । उधर नगर के गणमान्य व जागरूक लोगों ने जनहित में इस मामले की उच्च अधिकारियों से शिकायत कर आधार सेंटर के संचालक दुकानदार के विरुद्ध आधार कार्ड के नाम पर लोगों से की जा रही अवैध वसूली पर रोक लगाए जाने की मांग करते हुए ये फ़र्जी मशीने बंद कर इस दुकानदार पर मौजूद बैंक कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई कर इन्हें जेल भेजने की मांग की। उधर सूचना मिलते ही जनसेवा दुकान पर पहुंचे नायब तहसीलदार अजब सिंह ने मौके से फर्जी आधार कार्ड बनाने की मशीन व कुछ दस्तावेज़ जब्त कर कार्रवाई करने की बात कही।



