कोतवाल बोले-सड़क अतिक्रमण करने पर दुकानदार पर कठोर कार्रवाई होगी
बिजनौर अफजालगढ़ मुरादनगर की शान जिला प्रभारी राजेश सिंघल, मंडल प्रभारी विकास अग्रवाल
अफजलगढ़। डीआईजी मुरादाबाद मुनिराज के आदेश पर नगर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने और जाम से छुटकारा दिलाने के लिए कोतवाल योगेन्द्र सिंह चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पूरी तरह से कमर कस ली है। इसको लेकर पुलिस ने सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने का काम भी शुरू कर दिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। सोमवार को डीआईजी मुरादाबाद मुनिराज के आदेश पर नगर में स्थित जसपुर तिराहे पर कोतवाल योगेन्द्र सिंह चौधरी व नगर पालिका कर्मी पुलिस टीम के साथ सड़क पर उतरे। पुलिस को अतिक्रमण मुक्त कराते देख दुकानदारों में हड़कंप मच गया। दुकानदार अपने दुकान के आगे लगे वाहन और लोहे का बना स्लैब, पोस्टर हटाने लगे। पुलिस ने दुकान से निकलने छत और टेंट को भी हटाया। पुलिस ने दुकानदारों को यह हिदायत दी कि अगली बार की चेकिंग में अतिक्रमण हटाने के लिए नहीं कहा जाएगा। सीधा दुकानदार पर कठोर करवाई होगी। इस दौरान पुलिस ने जसपुर तिराहे,धामपुर मार्ग,कालागढ़ मार्ग सहित अन्य इलाकों के सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। नगर में पुलिस ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाते हुए ठेली और रेहड़ी वालों को सख्त चेतावनी दी।
इस दौरान अतिक्रमण करने वाले लोगों की ठेलियों को पीछे हटवाया गया। साथ ही दुकानदारों को भी हिदायत दी गई कि वह दुकानों से बाहर सामान रखकर अतिक्रमण न करें और न वाहनों को सड़क पर खड़ा होने दें। इसके साथ ही दुकानदारों को आदेश दिया गया कि अगली बार सड़क को अतिक्रमण किया गया तो दुकानदार पर कठोर कार्रवाई होगी। वही ईओ कृष्ण मुरारी ने कहा कि नगर स्थित जसपुर तिराहे पर अगर कोई भी दुकानदार अतिक्रमण करेंगे तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई के आलावा जुर्माना भी लगाया जाएगा नगर को जाम और अतिक्रमण से मुक्त कराने को लेकर पुलिस के द्वारा यह अभियान लगातार चलाया जाएगा। अतिक्रमण करने के मामले में पुलिस दुकानदार को हिदायत देंगे और नगर पालिका जुर्माना लगाएंगे। इसके बाद दूसरे फेज में पुलिस के द्वारा सीधा दुकानदार पर कठोर कार्रवाई की जाएगी ताकि नगर की सड़कों को किसी भी प्रकार के अतिक्रमण नहीं किया जा सके और इससे जाम ना लगे। अतिक्रमण हटाने में कोतवाल योगेन्द्र सिंह चौधरी, कस्बा इंचार्ज गोपाल कुमार,एसआई नवीन कुमार,नगर पालिका सफाई नायक रोहिताश पंवार,अमर पंवार सहित पालिका कर्मियों व पुलिस कर्मी मौजूद थे। उधर कोतवाल योगेन्द्र सिंह चौधरी ने बताया कि डीआईजी मुनिराज जी के आदेश पर नगर की सड़कों को अतिक्रमण और जाम से मुक्ति दिलाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा। पहले दुकानदार को नोटिस भेजा जाएगा इसके बाद दोबारा अतिक्रमण करने पर कठोर कार्रवाई होगी।


