जनपद मैनपुरी मुरादनगर की शान तहसील रिपोर्टर राहुल कुमार शाक्य
किशनी/मैनपुरी। क्षेत्र के ग्राम पंचायत बसैत मौजा के छात्र-छात्राओं को यूपी बोर्ड परीक्षा में सफलता हासिल करने पर प्रतिनिधि प्रधान शिवबक्स सिंह शाक्य, प्रधान संतोषकुमार व पूर्व प्रधान बॉबी पांडे के द्वारा शील्ड , पेन व टिफिन देकर सम्मानित किया गया। छात्र-छात्राएं सम्मान पाकर काफी प्रसन्न दिखाई दी । प्रधानाध्यापक हाकिम सिंह शाक्य एवं शिव शंकर सविता के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। हाई स्कूल परीक्षा का छात्र आर्यन 93.8, रितिक 82, कुमारी अनूं 82.6, प्राची 82, सवी कुमार 80, दिव्या 79, सिद्धांत 79, दीपिका 87, श्याम सुंदर 78, शबनम 75, गुंजन 79, सोनू 76, नीतू 74.8 प्रतिशत के साथ मेघावी रहे।
आज के मुख्य अतिथि के रूप में शिवबक्स सिंह शाक्य, संतोष कुमार, बॉबी पांडे, होरीलाल शाक्य, राहुल शाक्य शिव शंकर सविता के द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
हाकिम सिंह शाक्य ने बताया है की आज कल की शिक्षा में जो लड़का लड़कियां मेहनत से पढ़ाई करते हैं वहीं विद्यालय में माता-पिता का नाम रोशन करते हैं यह छात्र-छात्राएं आगे देश का भविष्य हैं । उन्होंने कहा है सभी छात्र-छात्राओं से कहा कि आगे मन लगाकर पढ़ाई करें जिससे गांव और विद्यालय का नाम रोशन हो । प्रतिनिधि प्रधान शिवबक्स सिंह शाक्य ने बताया है की स्थित ग्राम पंचायत बसैत में एक नई उम्मीद जगी है। गांव के पहले हाई स्कूल पास छात्र की सफलता ने पूरे गांव का ध्यान शिक्षा की ओर खींचा है। 12 मई को अखबार में खबर प्रकाशित होने के बाद बसैत की सफलता की कहानी ने गांव की तस्वीर बदलने का मार्ग प्रशस्त किया। और कहां है कि आगे की पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद की घोषणा की साथ ही भविष्य में भी सहायता का आश्वासन दिया। इस मौके पर छेदा लाल सक्सेना, राधेश्याम बाथम, जगन्नाथ, उपेंद्र शाक्य, ललित त्रिपाठी, पारस पांडे, प्रदीप चक, सोनू सविता, रमाकांत शाक्य, प्रमोद गुप्ता, अनुज बाथम मोहित सविता आदि लोग मौजूद रहे



