जनपद बिजनौर मुरादनगर की शान से मंडल प्रभारी विकास अग्रवाल
हीमपुर दीपा (बिजनौर)। थाना हीमपुर दीपा क्षेत्र के गांव उमरी पीर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक खेत में अजगर सांप दिखाई दिया। खेत में कार्य कर रहे किसान ने जैसे ही विशालकाय अजगर को देखा, उसके होश उड़ गए। देखते ही देखते यह खबर गांव में फैल गई और बड़ी संख्या में लोग खेत की ओर दौड़ पड़े।
गांव वालों ने अजगर को देखने के लिए खेत के आसपास जमावड़ा लगा लिया। कुछ ग्रामीण तो मोबाइल से वीडियो बनाने लगे, वहीं कुछ युवक अजगर को छेड़ते हुए भी नजर आए, जिससे उसकी सुरक्षा और लोगों की जान को खतरा उत्पन्न हो गया।
स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। लेकिन समाचार लिखे जाने तक वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में पहले भी बड़े सांप देखे जा चुके हैं, लेकिन इस तरह का अजगर पहली बार दिखाई दिया है।
ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग को ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए ताकि सांप को सुरक्षित पकड़ा जा सके और लोगों की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो सके।

