जनपद बिजनौर मुरादनगर की शान से मंडल ब्यूरो
नगीना । सरदार बल्लभ भाई पटेल का इतिहास भारत के स्वतंत्रता संग्राम के एक महत्त्वपूर्ण नेता, एक कुशल अधिवक्ता ओर स्वतंत्र भारत के उपप्रधानमंत्री के रूप में है, जिन्होंने भारत के एकीकरण में महात्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह बात गत दिवस स्थानीय लोकनिर्माण विभाग के गेस्ट हॉउस में भारतीय जनता पार्टी की विधानसभा बैठक में सहकारिता प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक डॉ बीरबल ने मुख्य अतिथि के रूप में अपने विचार रखते हुए कहे। उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि स्वतंत्र भारत को एक माला में पिरोने वाले सरदार पटेल को कांग्रेस ने हासिये पर रखा। सरदार पटेल जिस सम्मान के हकदार थे कांग्रेस ने वह सम्मान उन्हें कभी नहीं दिया। क्षेत्रीय मंत्री अनूप वाल्मीकि कहा कि आजादी के बाद सरदार पटेल ने 562 रियासतों का भारत संघ में सफलतापूर्वक विलय कराया, जिससे उन्हें लोह पुरुष कहा जाता है।उन्होंने आगे कहा कि एक अभियान के अंतर्गत 31 अक्टूबर सरदार पटेल की 150वीं जयंती से देश भर में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। सरदार पटेल जी के विचार ओर उनके जीवन की जानकारी जन -जन तक पहुँचे इसके लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस अभियान के विधानसभा संयोजक व जिला उपाध्यक्ष प्रमोद चौहान ने बताया कि सरदार पटेल 150वीं जयंती समारोह अभियान के अंतर्गत विद्यालयों में रंगोली, चित्रकला, निबंध व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से सरदार पटेल के विचार व उनके जीवन की जानकारी लोगो तक पहुंचेगी। जनभागीदारी के लिए विधानसभा में 8 किलोमीटर की एक पदयात्रा का आयोजन किया जायेगा जिसका उद्देश्य लोगो को संगठित करना होगा। बैठक अध्यक्षता विधानसभा संयोजक रजनी कालरा व संचालन इस अभियान के संयोजक व जिला उपाध्यक्ष प्रमोद चौहान ने किया।
बैठक में पूर्व विधायक सतीश गौतम,पूर्व जिला उपाध्यक्ष रामेन्द्र चौधरी, कृष्णबलदेव सिंह,मण्डल अध्यक्ष अंजली मित्तल, सुभाष शर्मा, जितेंद्र मालिक, पूर्व मण्डल अध्यक्ष नीरज विश्नोई, भूरे सिंह, शिवपाल सिंह, कुलदीप त्यागी,मनोज बालियान अल्पसंख्यक मोर्चे के जिला महामंत्री कयूम राइन,पिछड़ा मोर्चे के जिला उपाध्यक्ष यशपाल सैनी, जिला महामंत्री धर्मवीर कश्यप, व्यापार प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक सौरभ मित्तल, विधानसभा सोशल मिडिया प्रभारी अनुज अग्रवाल,मण्डल महामंत्री पंडित सचिन शर्मा, ओमप्रकाश सैनी, मेघराज सिंह, देवेंद्र तोमर व टीकम सिंह, जीतेन्द्र राजपूत, विकास राजपूत,इंदु ठकुराल, अरुण शर्मा, गर्वित चौधरी,अनुज वर्मा, पंकज चौहान,हरिराज सिंह, सरदार हरमीत सिंह, आदि राठौर,नरपाल सैनी, अनित चौधरी, विक्रांत चौधरी, रविन्द्र सिंह, सोनू सैनी, मोईनुद्दीन आदि उपस्थित रहे।



