जनपद बिजनौर मुरादनगर की शान से मंडल ब्यूरो
नगीना बढ़ापुर। क्षेत्र के गांव आलमपुर में अन्नदाता कहे जाने वाली भारतीय किसान यूनियन का नाम बदनाम कर अपने आप को बड़े पद का पदाधिकारी बताकर अवैध तरीके से फलदार आम के पेड़ों के ऊपर आरा चलाकर गोरखधंधा बड़े स्तर पर तस्करी करने में लगे हैं। जिसमें यह गोरखधंधा आम के पेड़ों की तस्करी करने वाले गांव तारापुर व गांव आलमपुर के निवासी दोनों लोग जो कि अपने आपको भाकियू के बड़े पदाधिकारी बताते हैं और रातों को फलदार आम के पेड़ो पर आरा चलाने में लगे हैं और पेड़ कटान माफ़िया अपने ट्रैक्टर पर भाकियू का हरा झण्डा लगाकर जिसका नंबर UP20 CL5135 ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर रातों के समय में आम के पेड़ों का गोरखधंधा बड़े स्तर पर करने में लगे हुए और इसी के साथ पुलिस प्रशासन व स्थानीय वन विभाग के अधिकारी भी किसान यूनियन का नाम बताकर उन्हें डराते और धमकाते हैं औऱ कहते है कि हम किसान यूनियन में है क्या ऐसे में योगी सरकार ऐसे लोगो द्वारा हो रहे आम के पेड़ों की तस्करी के गौरखधंधे को कब तक बर्दाश्त करेगी। औऱ अन्नदाता कहे जाने वाली भाकियू को बदनाम कर उसके नाम से अवैध काम कर बड़े पैमाने पर मोटी कमाई करने में लगे हैं क्या ऐसे में मुल्ला मुर्तज़ा ओर पंडत उमेशचन्द के ऊपर संगठन इन्हें किसान यूनियन से बाहर निकाल कर इनके ऊपर मुकदमा दर्ज करवाकर कब जेल भेजवाएगा ?



